बरेली । कृष्णा नगर रोड नंबर 7 इज्जत नगर में पार्षद सुधा सक्सेना के नेतृत्व में सभी ने मिलकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए योग किया और यही संदेश दिया कि हमें रोज योग करना चाहिए जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा यह कार्यक्रम हर 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का अवसर प्राप्त हुआ है इस अवसर को हमें आगे अपनी नई जनरेशन को युवा पीढ़ी को रोज ही आधा घंटा योग अभ्यास करना अति आवश्यक है आज समूह और एनजीओ की महिलाओं ने भी योग में सम्मिलित होकर शपथ ली की हर रोज अपने लिए समय निकालकर योग करेंगे और निरोग रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे कहावत भी है निरोगी काया! योग में आए प्रेमा विस्ट, रेखा सिंह, आशा बंसल, मीना सिंह, अनुराधा दुबे, भावना जोशी, पार्षद सुधा सक्सेना उपस्थिति रही।