रोड पार करते बाइक सवार ने मारी टक्कर ग्रामीण की मौत, बाइक सवार घायल

WhatsApp-Image-2024-06-20-at-19.46.12

बरेली । थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव मिलक कलारा निवासी ग्रामीण पेट्रोल पम्प से तेल लेकर पैदल वापस आ रहा था रोड पार करते समय बाइक सवार ने टक्कर मार दी ग्रामीण और बाइक सवार दोनो घायल हो गए गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया डॉक्टर ने ग्रामीण को मृत घोषित कर दिया।

मृतक के परिजनों ने बताया 34 वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र के बिशन स्वरूप के खेत में गुरुवार की सुबह इंजन चल रहा था पुष्पेंद्र पेट्रोल पंप पर पैदल तेल लेने चले गए थे वापस आते समय रोड पार कर रहे थे रॉन्ग साइड आ रही मोटरसाइकिल सवार ने पुष्पेंद्र के टक्कर मार दी पुष्पेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है बाइक सवार भी घायल हो गया है उसे भी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुष्पेंद्र की पत्नी गायत्री और आठ माह की एक बच्ची है। परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है ।