छत्रपति शिवाजी महाराज ने हिंदू पद पादशाही की स्थापना की- सत्य प्रकाश मौर्य
बदायूं। मीरा चौकी स्थित श्री राम सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बदायूं महानगर के तत्वाधान में हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव का कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ 6 उपनगरों में मनाया गया.कार्यक्रम का शुभारंभ परम पवित्र भगवा ध्वज के आरोहण के साथ एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर मुख्य वक्ता विभाग कार्यवाह सत्य प्रकाश मौर्य एडवोकेट तथा कार्यक्रम अध्यक्ष देवदत्त शर्मा ने माल्यार्पण कर किया.मुख्य वक्ता सत्य प्रकाश मौर्य ने कहा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ वर्ष में 6 उत्सव मनाता है. वर्ष प्रतिपदा, हिंदू साम्राज्य दिनोत्सव, गुरु पूर्णिमा, रक्षाबंधन, विजयदशमी एवं मकर संक्रांति.श्री मौर्य ने कहा, छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुगल आक्रांताओं से हिंदू समाज की रक्षा करने तथा संगठित करने के साथ ही 6 जून 1670 को हिंदू पद पाद शाही की स्थापना की.राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ शाखा रूपी तंत्र और प्रार्थना रूपी मंत्र के माध्यम से देशभक्त, चरित्रवान एवं निष्ठावान नागरिकों का निर्माण कर रहा है।

कार्यक्रम अध्यक्ष देवदत्त शर्मा ने कहा, हम सभी को छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन प्रसंगों से प्रेरणा लेकर देश हित एवं समाज हित के लिए कार्य करना चाहिए.रस्तोगी धर्मशाला में माधव उप नगर में अंबिका प्रसाद, प्रांत संयोजक कुटुंब प्रबोधन, केशव उप नगर में जिला प्रचारक घनश्याम, बालाजी उपनगर में सह जिला कार्यवाह मनोज कुमार शर्मा,दीन दयाल उपनगर में सह जिला संघ चालक विचित्र सक्सेना तथा विवेकानंद उपनगर में विभाग कुटुंब प्रबोधन संयोजक सर्वेश पाठक ने मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं को छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदू पद पाद शाही के स्थापना दिवस के बारे में स्वयं सेवकों को विस्तार से जानकारी दी.इस मौके पर कालिका प्रसाद गंगवार, राजकुमार सिंह सेंगर, अंकित शर्मा, अभिनव सक्सेना, कुशाल भारत, अजय रस्तोगी, हिमांशु, अमन भारद्वाज सहित अनेको स्वयंसेवक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
