बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार ने आदेश जारी करते हुए निर्देश दिए कि इस वर्ष ज्येष्ठ पूर्णिमा का पर्व 21 व 22 जून 2024 को मनाया जायेगा। पूर्णिमा दो दिनों की होती है पहले दिन पूर्णिमा का व्रत किया जाता है और दूसरे दिन पूर्णिमा का स्नान-दान किया जाता है। इस पर्व पर कछला गंगा घाट तथा जनपद में स्थित अन्य गंगा घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना है। 22 जून 2024 को स्नान-दान पूर्णिमा के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु मजिस्ट्रेटों को नामित किया है। उन्होंने बताया कि ज्येष्ठ पूर्णिमा 22 जून 2024 को उप जिला मजिस्ट्रेट सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा मो0 9454415833 को कछला घाट बदायूँ की ओर, तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार मो0 9454415842 को कछला घाट कासगंज की ओर, नायब तहसीलदार क्षेत्र उझानी तहसील सदर अमित कुमार मो0 8887706006 को कछला पुल पर, उप जिला मजिस्ट्रेट दातागंज धर्मेन्द कुमार सिंह मो0 9454415838 को अटैना घाट थाना उसहैत पर, तहसीलदार दातागंज रवीन्द्र प्रताप सिंह मो0 9454415847 को भुण्डी घाट थाना उसहैत पर तथा नायब तहसीलदार तहसील दातागंज सतीश मिश्रा मो0 7379850055 को बेलाडांडी घाट थाना दातागंज पर सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था हेतु नामित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि लगाये गये मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने बाले घाटों पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था सृदृढ़ बनाये रखने तथा उप जिला मजिस्ट्रेट, सदर बदायूँ / दातागंज अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पड़ने वाले घाटों पर साफ-सफाई व पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों / मार्गों पर जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाये। उप जिला मजिस्ट्रेट सदर बदायूँ/ दातागंज अपने स्तर से आवश्यकतानुसार अधिकारी / कर्मचारियों की तैनाती कर लें तथा व्यवस्थाओं का गंगा स्नान से पूर्व मे अनुश्रवण कर लें। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत दातागंज / उसहैत/कछला घाटों तथा मुख्य मार्गों पर समुचित साफ सफाई व्यवस्था व शीतल पेयजलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा प्रत्येक घाटों के लिए कर्मचारियों की तैनाती सुनिश्चित करेंगे तथा दोनों घाटों पर नावों व गोताखोरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। नायब तहसीलदार उझानी बदायूँ कछला पुल पर ट्रेफिक व्यवस्था देखेंगे तथा जाम न लगने हेतु वैरीकेटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।