एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज में मनाया योग दिवस
बरेली । दसम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के स्वयम् और समाज के लिए योग के अन्तर्गत एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय बरेली में गुरुवार को को आयुष मंत्रालय के प्रोटाकाल के अनुसार प्राचार्य एवं अधीक्षक प्रो डीके मौर्य के निर्देशन में योग विशेषज्ञ गरिमा सिंह ने गोमुखासन, त्रिकोणासन, सेतुबंधासान, भुजंगासन, शलभासन आदि आसान कराकर, प्राणायाम कराया! अंत में शांति पाठ कराकर प्रतिदिन की तरह सूक्ष्म जलपान कराया गया! आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें संस्था के छात्र छात्राओं ने योग से सम्बंधित विषयों पर आशुभाषण दिए! प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल रहे प्रो प्रीति शर्मा, डॉ मनदीप, डॉ संदीप द्विवेदी, डॉ मधु ने 2023 बैच के छात्र रवि अग्रहरि को प्रथम स्थान दिया, बी. ए.एम.एस. 2023 बैच की आरजू राजपूत द्वितीय स्थान पर रही ।

अपराहन में ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजन हुआ, निर्णायक मण्डल में डॉ साधना शाक्य, डॉ रिंकी ने प्रतियोगिता में बैच 2023 की छात्रा पिंकी को प्रथम स्थान पर एवं बैच 2021 के आकाश यादव को द्वितीय स्थान पर घोषित किया । उसके बाद योगासन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, निर्णायक मण्डल रहे प्रो योगेश कुमार, डाॅ अजय यादव, डाॅ शान्तुल गुप्ता, डॉ वीरकीर्ति ने बैच 2021 की दिव्या गुप्ता को प्रथम स्थान एवं द्वितीय स्थान पर बैच 2022 की मोनिका को घोषित किया । अंत में “मानसिक स्वास्थ्य.योग एक सम्पूर्ण विकल्प” विषय पर प्रो. रीता गुप्ता. डाॅ मोनिका द्वारा प्रस्तुतिकरण दिया गया! कार्यक्रम का संचालन प्रो सुनीति चौधरी, डॉ अतुल कुमार, डाॅ संतोष कुमार एवं डाॅ मधु द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त शिक्षक, चिकित्सक साथ ही कार्यक्रम में प्रो सुमन यादव डाॅ चन्द्रभान सिंह, डाॅ दीपशिखा जोशी, डॉ अरुनेन्द्र, डाॅ शीलेन्द्र गुप्ता, डाॅ प्रणव गौतम, डाॅ जितेन्द्र कुमार आदि समस्त छात्र छात्रा एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
