बदायूं। भाजपा की पूर्व सांसद डॉ संघमित्रा मौर्य ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट की। उन्होंने कादरचौक थाना क्षेत्र में 10 साल की मासूम से रेप का मामला सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने उठाया। पूर्व सांसद डॉ. संघमित्रा मौर्या ने गुरुवार को सीएम से मुलाकात की साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की पैरवी सीएम से की। सीएम ने उन्हें इस मामले में प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया। साथ ही डीजीपी को इस मामले में जल्द प्रगति रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। आरोपी छठवें दिन भी हाथ नहीं लगा है। पूर्व सांसद गुरुवार को सीएम योगी से मिलीं। यहां उन्होंने जिले के राजनैतिक हालात पर सीएम से चर्चा की। साथ ही कादरचौक में रेप के आरोपी की गिरफ्तारी नही होने की जानकारी दी। पूर्व सांसद ने सीएम को बताया कि पीड़िता का राजकीय मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा था और वो डिस्चार्ज हो चुकी है। वहीं आरोपी हाथ नहीं लगा है। पूर्व सांसद ने ऐसी घिनौनी मानसिकता वाले आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की पैरवी की। तकरीबन आधा घंटे की वार्ता के बाद सीएम ने इस मामले में प्रभावी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। साथ ही उनसे मिलने जिले के राजनैतिक माहौल के इनपुट पर भी संगठन के वरिष्ठ नेताओं से वार्ता करने की बात कही।