शाहजहाँपुर। एस॰एस॰ काॅलेज का वाणिज्य विभाग नेपाल की नोवल एकेडमी, पोखरा के साथ मिलकर दिनांक 22-23 जून को अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार का आयोजन कर रहा है। सेमीनार का विषय है ‘‘वर्तमान भौतिकवादी युग में धार्मिक पर्यटन के अवसर और चुनौतियाँ‘‘। सेमीनार का उद्घाटन 22 जून को पोखरा के मेयर धनराज आचार्य करेंगे जबकि 23 जून को समापन सत्र में गण्डकी प्रदेष के राज्यपाल दिलीराम भट्ट और नेपाल पर्यटन मंत्रालय के सचिव कुमान सिंह गुरंग अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। भारत से सेमीनार में भाग लेने हेतु 117 प्रतिभागी देष के विभिन्न भागों से पोखरा जा रहे हैं। सेमीनार संयोजक प्रो॰ अनुराग अग्रवाल के नेतृत्व में शाहजहाँपुर से 15 लोगों का एक दल 20 जून को दोपहर 11ः30 बजे प्रस्थान करेगा जिसे स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। 21 जून को 40 षिक्षकों और छात्र-छात्राओं का दल प्रातः 07ः00 बजे बस द्वारा प्रस्थान करेगा जिसे प्राचार्य डाॅ॰ आर॰के॰ आज़ाद हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। सेमीनार में प्रस्तुत किये जाने वाले शोध-पत्रों को नेपाल के जर्नल में प्रकाषित किया जायेगा। इस अवसर पर विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के मध्य एम॰ओ॰यू॰ भी हस्ताक्षर किये जायेंगे। सेमीनार के समापन पर चयनित शोधार्थियों को बेस्ट पेपर अवार्ड दिया जायेगा तथा कुछ विषिष्ट विद्वानों को उनकी साहित्यिक एवं शैक्षणिक सेवाओं के लिये विषेष सम्मान प्रदान किये जायेंगे। सेमीनार में भारतीय लोक नृत्यों की प्रस्तुति हेतु नितेष गुप्ता और अंकित मिश्रा के नेतृत्व में वैष्णवी मिश्रा तथा सिद्धि दुबे आदि छात्रायें भी नेपाल जा रही हैं। सेमीनार के सफल आयोजन हेतु स्वामी चिन्मयानन्द सरस्वती, डाॅ॰ ए.के. मिश्रा, डाॅ॰ आर.के. आज़ाद ने वाणिज्य विभाग की संयोजन टीम को अपनी शुभकामनायें प्रदान की हैं।