बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में 23 जून को अटल साहित्य सम्मान कार्यक्रम होगा जिसमे साहित्यकार डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित को यह सम्मान मिलेगा। गंगाशील ग्रुप के सिटी कार्यालय में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने बताया कि अटल साहित्य सम्मान समारोह 23 जून को प्रातः 10 बजे से चंद्रकांता सभागार, सिविल लाइंस में किया जाएगा। इस वर्ष का अटल साहित्य सम्मान लखनऊ विश्वविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष साहित्यकार डॉ. सूर्य प्रसाद दीक्षित को प्रदान किया जाएगा। परिषद की प्रांतीय महामंत्री डॉ. शशिबाला राठी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री एवं राष्ट्रधर्म पत्रिका के प्रबंध संपादक डॉ. पवनपुत्र बादल करेंगे। प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। राजश्री मेडिकल कॉलेज की चेयरपर्सन मोनिका अग्रवाल कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगी। बैठक में सर्व सम्मति से एक स्वागत समिति बनायी गई जिसमें डॉ. एस पी मौर्या, प्रभाकर मिश्र, रोहित राकेश तथा बी के शर्मा के नाम शामिल हैं। मंच सज्जा की ज़िम्मेदारी निरुपमा अग्रवाल, प्रवीण शर्मा, वी सी दीक्षित तथा डॉ अखिलेश गुप्ता को दी गई। बैठक में डॉ नवल किशोर गुप्ता विशिष्ट अभ्यागत के रूप में पधारे। इस अवसर पर डॉ स्वाति गुप्ता, मोहन चंद्र पांडे, उमेश चंद्र गुप्ता, डॉ एस पी मौर्या, निर्भय सक्सेना, डॉ विमलेश दीक्षित, विकास कुमार, निरुपमा अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।