बदायूँ-बरेली में 24 जून तक हीट वेव औऱ प्रचंड लू का अलर्ट जारी, प्रशासन भी हुआ अलर्ट

बदायूँ। जिला अस्पताल में लू के रोगियों को अलग वार्ड बनाया, रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही। तापमान 44 पार, फील हो रहा 48-49 डिग्री सेल्सियस रात में भी तापमान 32-33 डिग्री सेल्सियस बना हुआ यूपी में 24 घण्टे में गर्मी से 158 लोगों की मौत हो चुकी 25 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से लू चल रही,गर्मी से लोगों का हाल बेहाल
पश्चिमी विचोभ नहीं आने औऱ शुष्क हवा ने फिर एक बार प्रचंड गर्मी बढ़ाई मौसम विभाग का अनुमान 24 जून तक प्रचंड गर्मी,लू,हीट वेव प्रशासन ने कहा 12 बजे से 3 बजे तक अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकले 24 जून तक तापमान और ज्यादा बढ़ सकता है,पहले से ही पारा पीक पर है बद यूँ, बरेली समेत यूपी में गर्मी हुई जानलेवा,बच कर औऱ संभल कर रहे बदायूँ-बरेली में मई से भीषण गर्मी पड़ रही है। जून के प्रारम्भ के दो सप्ताह में तो गर्मी ने कहर ढाते हुए सभी रिकार्ड तोड़ दिए है।

प्रचंड गर्मी,लू औऱ हीट वेव से आमजन अब त्राहि त्राहि कर उठा है। दिनभर सड़को पर सन्नाटा छाया रहता है। प्रचंड गर्मी से कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। दुकानों,बाजारों में सन्नाटा छाया हुआ है,ग्राहक खरीदारी को घर से बाहर नही निकल रहे है। सड़के औऱ घरों की दीवारें आग उगल रही है। हर कोई परेशान,हैरान,हलकान है। प्रचंड गर्मी से बिजली की खपत भी बेइंतहा बढ़ गई है,जिन घरों, प्रतिष्ठानों में एसी औऱ कूलर है,उन घरो व प्रतिष्ठानों पर जाड़े में बिजली का बिल 3-4 हजार आता था वह बढ़कर 10-12 हजार रुपये पर पहुँच गया है। लोगों का कहना है कि यह प्रचंड गर्मी हर ओर से कहर बरपा रही है,कारोबार ठप,बीमारी बढ़ रही और उधर बिजली का बिल बढ़ने से जेब भी ढीली हो रही। दो सप्ताह से लोगो को बार बार लगता है कि दो चार दिन में अब राहत मिल जाएगी,मौसम विभाग बार बार लोगों की राहत की उम्मीद पर पानी फेर देता है। आज फिर भारत मौसम विज्ञान विभाग और मौसम केंद्र लखनऊ ने बुलेटिन जारी किया है। इसमे यूपी की जनता को आगाह किया है,कहा है सावधान, सजग,सतर्क रहें,बचाव के सभी जरूर उपाय अपनाए, दोपहर 12 बजे से दोपहर 3 बजे तक बगैर बहुत जरूरी काम नही हो तो घरो से नही निकले। 24 जून तक हीट वेव औऱ प्रचंड लू चलने की संभावना है। आप सभी अपना, अपने बच्चों और घर के बड़े बुजुर्गों का खास ख्याल रखे,बरना इस भीषण गर्मी,प्रचंड लू,हीट वेव के शिकार हो सकते है। 24 जून तक तापमान और बढ़ सकता है।