बरेली । थाना किला के मोहल्ला जखीरा वार्ड 74 मे बड़ी घटना होने से बची आज सुबह 5 बजे कादरी हॉल पर बिजली के तारो मे लगी भीषण आग यही घटना दिन मे हुई होती तो कोई बड़ी घटना घट सकती थी। बिजली की समस्या की क्षेत्रवासी परेशान तीन दिन बाद बिजली सही होने के फिर लगी तारो में आग, बिजली गुल से लोग परेशान है ,गुलरेज खान ने बताया कि मोहल्ला ज़खीरा एवाने क़ादरी हाल के सामने गली में 17 जून से बिजली गुल थी तीन दिन बाद बिजली देररात तीन तक ठीक होने के बाद आई उसके फिर तड़के 5 बजे दोबारा बिजली तारो आग लग गई और तार टूट कर गिर गए बिजली फिर गुल हो गई,लगभग 100 से ज़्यादा घरो में बिजली नही आ रही है,लोग चेन से सो भी नही पा रहे ,फ्रीज में रखा सामान भी खराब हो रहा है,बिजली गुल के कारण अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, क्षेत्र की बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाये, फाल्ट को सही तरह से ठीक किया जाए ताकि बिजली गुल की समस्या से निजात मिले। पम्मी वारसी ने कहा कि भीषण गर्मी के चलते इस तरह की दिक्कतें आ रही है जनता को भी जागरूक होने की ज़रूरत है,काम के टाइम ही बिजली का इस्तेमाल करें, काम होने के बाद घर की बिजली के सवुच ऑफ़ रखें, जब कमरे में हो तभी पंखा या लाइट का इस्तेमाल करें,एहतियात बरते सभी विद्युत उपकरण का प्रयोग ज़रूरत के मुताबिक ही करें कमरे से बाहर आने पर उपकरणों को बंद रखें।