नाबालिक से बलात्कार करने का प्रयास विरोध करने पर दी धमकी

WhatsApp-Image-2024-06-18-at-19.39.39

बरेली। थाना बारादरी क्षेत्र की रहने एक युवती ने कप्तान को शिकायत करते हुए बताया कि 13 जून 2024 को पिता काम पर गए थे और वह अपनी माँ के साथ मामा के घर गई हुई थी घर पर नाबालिग 14 वर्षीय बहन अकेली थी। मां तो मामा के घर रूक गई जब प्रार्थनी घर पर आई तो छोटी बहन के साथ पड़ोस में रहने वाला आरोपी फोल्डिंग पर अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था जब प्रार्थनी ने बहन को बचाया तो आरोपी प्रार्थनी के साथ अश्लीलता करते हुए बोला बहन को बचा लिया पर तू नहीं बचेगी। आरोप है पुलिस शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही करने के बजाए दरोगा धमकी दे रहा है कि मामले को ऐसे ही निभटा लो नहीं तो झूठे केस में पिता को जेल भेज दूंगा।