बरेली के सीबी गंज क्षेत्र में कुर्बानी को लेकर हंगामा, नारेबाजी, थाने में पहुंची भीड़
बरेली। थाना सीबीगंज क्षेत्र के गांव जोगीठेर में ईद पर कुर्बानी की नई परंपरा डालने को लेकर विवाद हो गया। गांव में पहले लोग एकत्र और से नारेबाजी की। इसके बाद ग्रामीणों ने सीबी गंज थाने का घेराव कर हंगामा किया। रामपुर रोड पर नारेबाजी करने का प्रयास किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर लोगों को रोड से हटाया।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में प्राचीन शिव मंदिर के सामने नई परंपरा डालने का प्रयास किया। वहीं आरोप लगाया है कि पशु की कुर्बानी दी गई है। ग्रामीणों की तरफ से विशेष समुदाय के आरोपियो के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा गया है। गांव में एहतियातन के तौर पर पुलिस बल की तैनाती भी कर दी गई है। थाना प्रभारी व सीओ भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझ कर शांत कराया।
