कछला में ज्येष्ठ गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई
कछला। में गंगा दशहरा पर रविवार को पूरे दिन कछला गंगाघाट पर।आस्था का रेला उमड़ा। दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं की भीड़ ने पिछले साल का रिकार्ड भी तोड़ दिया। बीते साल डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु आए थे। तड़के से ही गंगा घाट पर हर-हर गंगे की गूंज सुनाई देने लगी। सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद घाट पर ही मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना भी की गई। गंगाघाट पर श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला तड़के चार बजे से ही शुरू हो गया।
सात बजे से श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई। गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं ने सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। पुरोहितों और संतों ने मंत्रोच्चार के जरिये पूजन कराया। अधिकतर श्रद्धालुओं ने खुद ही पूजन किया। साथ ही प्रसाद भी वितरित किया गया। सबसे ज्यादा भीड़ बदायूं जिले के छोर वाले दोनों घाट पर देखने को मिली। कासगंज जिले के छोर वाले घाट पर संख्या कुछ कम थी, लेकिन गंगा किनारे के आश्रमों में संकीर्तन भी हुए। कुछेक श्रद्धालुओं ने दोनों छोर के कुष्ठ आश्रमों में खानपान की वस्तुएं दान में भेंट की। कुष्ठ रोगियों को भंडारा भी कराया गया। यही नहीं, श्रद्धालुओं में कई परिवार के लोगों ने कन्याओं और संतों को भोजन कराया। गंगा स्नान का दौर दोपहर बाद तक चला। तब तक भीड़भाड़ भी देखने को मिली।
घाट पर मीना बाजार में उमड़ी भीड़ गंगा दशहरा पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में बच्चों के साथ महिलाओं की संख्या भी कम नहीं रही। महिलाओं ने पूजन के बाद घाट के पास लगे मेला के मीना बाजार में घरेलू और शृंगार के सामान की खरीदारी की। उन्होंने बच्चों को खिलौने और अन्य सामान भी खरीदा। इसके अलावा चाट-पकौड़ी समेत खानपान की दुकानों पर भी जमकर बिक्री हुई। पुलिस के रोकने पर भी हुसैनपुर की ओर बढ़ गए श्रद्धालु कछला में रेलवे और सड़क मार्ग के पुलों के पास के चारों घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़भाड़ देख कुछेक लोगों में खासकर युवक खुली जगह में स्नान करने के लिए आगे बढ़ते रहे। हालांकि पुलिस कर्मियों ने अधिकतर को रोक लिया, लेकिन फिर भी कई युवक हुसैनपुर की तरफ चले गए।
गनीमत रही जो उस तरफ कोई हादसा नहीं हुआ। हुसैनपुर के पास आसपास के तीन गांवों के लोग स्नान करने को पहुंचते रहे हैं। दूसरी तरफ खजुरारा की ओर श्रद्धालु खुद ही नहीं गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि दूसरे घाटों की तरफ श्रद्धालुओं को जाने से रोकने के लिए दोनों ओर दो-दो पुलिस कर्मी लगा दिए गए थे।गंगा स्नान के दौरान गोताखोर, पुलिस,पीएसी फ्लड के जवान भी मुस्तेद नजर आए,पुलिस प्रशासन ने गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुबह से ही रूट डायबर्जन लागू कर दिया था, फिर भी कई बार जाम लगा,जिससे श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कछला से ज्योति कश्यप की रिपोर्ट