बदायूँ। मथुरा में आयोजित सारथी परिवार द्वारा विराट कवि सम्मेलन मे बदायूं के युवा रचनाकार षटवदन शंखधार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक / सारथी परिवार के सचिव मफतलाल अग्रवाल ने कहा कि हमारा सारथी परिवार युवा रचनकारो को आगे बढाने का प्रयास कर रहा है अच्छे कवियो मंच प्रदान कर रहे हैं जिससे समाज में अच्छी रचनाएँ सुनी जा सकें और समाज में जाग्रति पैदा हो।सारथी परिवार के अध्यक्ष दीपक गोयल ने बताया कि प्रत्येक जनपद से हम ऐसे कलमकारो को मंच प्रदान कर रहे हैं हम प्रतिवर्ष इस आयोजन को करते हैं | जिससे लोगों को मंच मिल सकें। देश के नामचीन साहित्यकारो को भी इस कार्यक्रम मे बुलाते हैं | जिससे नये रचनाकारो का उत्साह वर्धन हो सकें। कार्यक्रम संयोजक मफतलाल अग्रवाल ने बदायूं के युवा कवि षटवदन शंखधार को पटका पहनाकर और सम्मान पत्र भेट कर मंच पर सम्मानित किया साथ ही उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। सम्मान समारोह मे देश के नामचीन साहित्यकार डां ओमपाल सिह निडर पूर्व सांसद फिरोजाबाद, पदम अलबेला हाथरस, सबरस मुरसानी, डां देवेन्द्र, संतोष सागर विदिशा, उमेश चंद्र गर्ग, डां चैतन्य चेतन बरेली, बीपी मिश्रा बेधड़क,कुलदीप शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति मे षटवदन शंखधार का सम्मान हुआ | बदायूं के साहित्यकार विष्णु असावा, ओजस्वी जौहरी, अचिन मासूम, ललितेश कुमार, पवन शंखधार, प्रभाकर सक्सेना, विवेक यादव ने शुभकामनाएं दी।