बरेली। नवाबगंज तहसील सभागार में संपन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम वित्त के साथ एसपी देहात ने फरियायों की समस्याएं सुनी समाधान दिवस में 45 फरियादी पहुंचे जिनमें से पांच की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।एडीएम वित्त संतोष सिंह व एसपी देहात मुकेश कुमार मिश्रा तहसील में चल रहे संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे और फरियादियों की शिकायते सुन संबंधितों को उनके निस्तारण के निर्देश दिए। अबैध खनन की हुई शिकायतनवाबगंज क्षेत्र में खनन माफिया बेखौफ होकर दिनरात खनन कर रहे है जिससे ग्रामीणों की रात की नीद भी उड़कर रह गई है। एसपी मिश्र ने एसएचओ नवाबगंज को कार्रवाही के निर्देश दिए हैं। किसान नेताओं ने सौपा ज्ञापन किसान नेता सरदार सतिंदर सिंह घुम्मन के नेतृत्व में समाधान दिवस में पहुंचे किसानों ने किसानों की समस्याओं से संबंधित जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम मल्लिका नैन को सौंपा। समाधान दिवस में अधिकांश शिकायते राजस्व व पुलिस से संबंधित आई। समाधान दिवस में एसडीएम मल्लिका नैन, सीओ हर्ष मोदी, तहसीलदार के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।