बरेली। ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी की तरफ़ से फ़लस्तीन के मज़लूम मुसलमानों को मदद भेजी गई है। इस्राइल के हमलों में अपना सबकुछ गवाँ देने वालों को खाने-पीने और रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान बाँटा गया है। यह मदद फ़लस्तीन के ख़ान यूनुस इलाक़े में परिवारों को पहुँचाई गई है। बेहद मुश्किल हालात में भेजी गई इस मदद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नबीरा-ए-आला हज़रत व आरएसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा आरएसी कि जानिब से इस बेहद मुश्किल हालात में फ़लस्तीन के मुसलमानों तक खाने-पीने और रोज़मर्रा की ज़रूरत का सामान भेजा गया है, जिसे वहाँ ख़ान यूनुस इलाक़े में बाँटा गया है। नबीरा-ए-आला हज़रत मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी ने कहा है कि हमारे बुज़ुर्गों ने हमेशा दुनिया भर में अमन क़ायम करने और मज़लूमों व ज़रूरतमंदों की मदद का पैग़ाम दिया है। उनकी नसीहत पर अमल करते हुए आरएसी ने यह क़दम उठाया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आगे भी मदद का सिलसला जारी रहेगा।