नोएडा। थार सवार दबंगों ने सेक्टर-50 के पास दरोगा और सिपाही पर गाड़ी चढ़ा दी। राहगीरों ने दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। करीब सप्ताह भर बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने पर पुलिसकर्मियों ने मामले की शिकायत की। कोतवाली सेक्टर-49 पुलिस ने इस मामले में थार सवार युवकों के खिलाफ जान से मारने का प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सेक्टर-82 उद्योग विहार निवासी एसआई अजय मलिक गौतमबुद्ध नगर पुलिस लाइन में तैनात हैं। आठ जून को अजय पुलिस लाइन से मोरना चौकी पर तैनात सिपाही विकास मलिक से मिलने आए थे। दोनों सेक्टर-50 की तरफ जाने वाले मोड़ पर अपनी कार खड़ी कर बात कर रहे थे। रात करीब 12 बजे काले रंग की थार दोनों के पास आकर रुकी। थार में सवार चारों लोगों ने अजय और विकास से रास्ता पूछा। दोनों पुलिसकर्मियों ने रास्ते की जानकारी होने से इन्कार कर दिया। आरोप है कि थार सवार युवकों ने अजय और विकास से बदतमीजी शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर थार सवार युवकों ने कार आगे बढ़ा दी। कुछ ही समय बाद थार सवार युवक लौट कर आए और पुलिसकर्मियों से करीब दस कदम दूर गाड़ी खड़ी कर दी। अजय और विकास बातचीत खत्म कर जब जाने लगे तभी थार चालक ने दोनों के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। विकास के घुटने और हाथों में चोट लगी जबकि अजय की पैर में फ्रैक्चर हुआ है। दोनों के सिर में भी चोट लगी है। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर घायल अजय मलिक ने पुलिस से मामले की शिकायत पुलिस से की। एसीपी शैव्या गोयल के मुताबिक पुलिस मामले की जांच कर रही है।