बिल्सी। नगर के श्याम सेवा मंडल के पदाधिकारियों ने आज बुधवार को कोतवाली पंहुच कर कोरोना से पुलिस की सुरक्षा के लिए मास्क एवं सैनिटाइजर को एसएसआई अवधेश कुमार मिश्रा को सौंपे हैं। मंडल के पदाधिका्रियों ने कहा कि पुलिस रात- दिन जनता की सुरक्षा में लगी रहती है। इसलिए उन्हे सुरक्षित रखना भी हमारी जिम्मेदारी होनी चाहिए। इसलिए समय-समय में इस कोरोना महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास करना चाहिए। उन्होने कहा कि वैसे तो पुलिस कर्मियों के लिए सरकार की तरफ से भी बचाव के लिए सामान दिया जाता है। लेकिन क्षेत्र के लोग भी पुलिस का काफी सहयोग कर रहे हैं। मंडल के पदाधिकारियों ने एक हजार मास्क, 120 बाटल, 20 फेसशील्ड पुलिस कर्मियों के लिए भेंट किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ड्यूटी कर रही है। इस मौके पर अंशुल वार्ष्णेय, विकास बाबू वार्ष्णेय, लवलेश कुमार, अर्पित कुमार आदि मौजूद रहे।