उझानी।राजपूत रायफल्स राजिस्थान रेजिमेंट से हबलदार पद से रिटायर होकर लौटे सेना के जवान को लोगों ने स्वागत कर सम्मानित किय।रिटायर हबलदार को फूलमालाओं से लादकर बेंड बाजों के साथ घर तक पहुचाया। बता दे कि नगर के मोहल्ला बहादुर गंज निवासी सिताब सिंह यादव पुत्र स्व बलवंत सिंह सेना में हवलदार पद पर नियुक्त थे।वह मूलतः मुजरिया के ग्राम पतरचोहा निवासी है,और राजपूत रायफल्स रेजिमेंट में इस समय सूरतगढ राजिस्थान में तैनात थे।वीते दिवस आर्म जवान सिताब सिंह जब सेवनिवर्त होकर लोटे तो उनका पैतृक गावँ और नगर में सभी सुभचिन्तकों ने जोरदार स्वगत किया।परिवार और रिश्तेदारों ने बस स्टैंड पर उनकी आगवानी की और फूलों,अंगबश्त्रों से लादकर बैंडबाजों के साथ घर तक पहुचाया।आर्मी जवान के घर आने पर पुलिस कर्मी मित्रो ने भी सिताब सिंह का स्वगत सत्कार कर शुभ कामनाये दी है। इस अवसर पर योगेंद्र सिंह,बीरेंद्र सिंह,किताब सिंह यादव,नरेंद्र सिंह,श्रीकृष्ण यादव,वैभव,अभिषेक यादव,सोमवती, खुशवू यादव,कमला रानी,गीता,कशिश,शिवानी,सहित तमाम शुभचिंतको ने आर्मी जवान को बधाई दीं।