बदायूँ । जिलाधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में जिला स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया। शासन से ओडीएफ प्लस हेतु चयनित जनपद की 331 ग्राम पंचायतों के 574 ग्रामों की कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त ग्रामों की कार्ययोजना में ग्रामो को आवश्यकतानुसार कार्यों को समाहित किया जाए, जिससे ग्राम को ओडीएफ प्लस बनाया जा सके। उन्होंने सामुदायिक शौचालय पर कार्यरत केयरटेकर के मानदेय की समीक्षा करते हुए सचिव जिला स्वच्छता समिति को निर्देशित किया गया कि उन ग्राम पंचायतों को पृथक कर सूचना उपलब्ध कराई जाए, जिन ग्राम पंचायतों में धनराशि उपलब्ध होने के उपरान्त भी केयर टेकर के मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने निर्देशित किया कि जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय कम समय में जर्ज़र हो गए है, वहां उत्तरदायित्व तय करते हुए उत्तरदायी के विरुद्ध कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी द्वारा समस्त प्रधानों से अनुरोध किया गया कि विश्व रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम पंचायत से कम से कम एक व्यक्ति रक्तदान करें एवं 21 जून को योग दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायतों के सार्वजनिक स्थानों यथा अमृत सरोवर, पंचायत भवन, विद्यालय पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया जाय एवं इस अवसर पर वृक्षारोपण किया जाए। समिति द्वारा समस्त ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को निर्देशित किया गया कि 15 से योग सप्ताह मनाया जाए एवं इसी दौरान विशेष स्वच्छता अभियान भी संचालित किया जाए।