बरेली। नवाबगंज थाना क्षेत्र अटरिया माधवपुर के रहने वाले। ओम प्रकाश का पुत्र वीरेंद्र कुमार गांव में हो रही भागवत कथा देखने जा रहा था तभी अचानक उसी के खानदान के ताराचंद्र टीकाराम ने वीरेंद्र से निरबंसिया कहकर कमेंट कर दिया जिससे वीरेंद्र और दबंगों के बीच कहां सुनी हो गई । वीरेंद्र कुमार के पिता का आरोप है कि उसके बेटे को बुरी तरीके से मारा पीटा और गर्दन पर बंके से हमला कर दिया जिससे वीरेंद्र कुमार लहू लहान होकर जमीन पर गिर गया फिर उसके साथ जमकर मारपीट की गई जिससे वीरेंद्र कुमार के दोनों कानों से खून बह रहा है और गर्दन पर धारदार बंके का एक गहरा निशान बना हुआ है। इस दौरान वीरेंद्र कुमार बुरी तरीके से जख्मी हो गया तभी उसके पिता ओमप्रकाश वीरेंद्र को लेकर थाने पहुंचे पुलिस ने उसकी हालत गंभीर देखकर मेडिकल के लिए सीएससी भेज दिया। तो वहीं पिता ने दबंगों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।