बरेली । सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल 20 जून को मंन्नत लॉन में आयोजित होने वाले “अहिल्या बाई होल्कर जयंती समारोह” में हिस्सा लेने बरेली पहुंचेंगे, प्रदेश अध्यक्ष बनाएं जाने के बाद बरेली का यह उनका पहला दौरा होगा इसके लिए आज बरेली समाजवादी पार्टी द्वारा “अहिल्या बाई होल्कर जयंती समारोह ” के संयोजक नरेश कुमार पाल एडवोकेट तथा पाल समाज के प्रमुख जनों व पार्टी पदाधिकारी गणों के साथ एक बैठक कर कार्यक्रम की रुपरेखा बनाई। बैठक में प्रदेश महासचिव एवं विधायक अताउर रहमान, जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप,महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी प्रमुख रूप से शामिल हुए और मौजूद पदाधिकारी गणों को प्रदेश अध्यक्ष जी के भव्य स्वागत व कार्यक्रम की सफलता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ज्ञात हो सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल 20 जून 2024 को मध्याह्न 12 बजे पीलीभीत बाईपास स्थित मंन्नत लान में “अहिल्या बाई होल्कर जयंती समारोह” में शिरकत करेंगे तथा शाम 4 बजे पार्टी कार्यालय, बरेली पर एक प्रेस वार्ता को भी सम्बोधित करेंगे। पार्टी कार्यालय पर आहूत हुई बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष रविंद्र यादव, शिव प्रताप यादव, सुरेन्द्र सोनकर, राजेश मौर्या,नरेश कुमार पाल एड., विक्रांत सिंह पाल, चंद्रसेन पाल, अनुज मौर्या, द्रोण कश्यप, ओमपाल, सियाराम पाल, देवी दत्त पाल, आशीष धनगर, अनिल पाल, चेत राम प्रधान, विजय शर्मा आदि प्रमुख पदाधिकारी गण मौजूद रहें।