बच्चों व महिलाओं को वितरित खाद्यान्न को चेक करें अधिकारी

download-3

बदायूँ।जिलाधिकारी मनोज कुमार ने राज्य पोषण मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र अपने निर्धारित समय पर आवश्यक रूप से खोले जाएं, ऐसा न करने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि पोषण ट्रैकर एप पर सभी प्रविष्टियां समय से व पूर्ण रूप से अंकित की जाएं।
शुक्रवार को विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शून्य से 6 वर्ष तक के बच्चों व महिलाओं को वितरित खाद्यान्न को अधिकारी स्वयं भी चेक करें। उन्होंने कहा कि हॉट कुक्ड के लिए आंगनबाड़ी केंद्रो को बर्तन उपलब्ध कराने के लिए नगर पालिका व नगर पंचायत प्राथमिकता पर कार्य को पूर्ण कराएं। इस अवसर सम्बंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।