दबंगों ने घर में घुसकर की मारपीट
बरेली। थाना बारादरी के एजाज नगर गोटिया निवासी अकील अहमद पुत्र रसीद अहमद ने कप्तान ऑफिस पहुंच कर बताया कि 11 जून को प्रार्थी के भाई का झगड़ा पास ही रहने वाले सलमान आदि से हो गया था उक्त लोगों ने उसका पर्स भी छीन लिया था जिसमे 1300 रुपये थे पीड़ित ने प्रार्थी को घटना के बारे में बताया कि मात्र गालीगलौज का विरोध करने पर उक्त लोगों ने झगड़ा किया है जब प्रार्थी ने आरोपी से बात करने का प्रयास किया तो वह आग बबूला हो गया और फोन कर अन्य बदमाश बुला कर मारपीट करने लगा तब प्रार्थी ने बमुश्किल भाग कर जान बचाई पर आरोपी घर के अंदर घुसकर मारपीट करने लगे बचाने आई बहन से भी अभद्रता की शोर सुनकर भीड़ इकट्ठी होते देख धमकी दे कर चले गए। पर 13 जून को फिर प्रार्थी को रास्ते मे घेर कर धमकी दी कि अगर कोई भी सदस्य हमारे घर का अकेला मिला तो जान से मार देंगे। प्रार्थी ने आरोपियो पर सख्त कार्यवाई के लिए गुहार लगाई है।
