बरेली। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के महानगर कार्यअध्यक्ष दिव्य चतुर्वेदी के नेतृत्व में आतंकवाद का पुतला जिला अधिकारी कार्यालय के सामने फूंका उसके बाद महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित जिला अधिकारी कार्यालय में अपर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सोपा । दिव्य चतुर्वेदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों ने कायराना हमला किया, जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए इसका हम विरोध करते है और और आतंकवाद का पुतला है। आशु अग्रवाल ने कहा कि जम्मू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आलंकवाद का दंश झेल रहा है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी है। इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है। देश में नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश की संप्रभुता को चुनौती दी है। बजरंग दल इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते है । केंद्र सरकार इस पर कठोर कदम उठाए इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो। राजकुमार ने कहा हमारी बरेली जो मौलाना है वो भी आतंकवादी की तरह है उन पर बरेली जज ने कार्रवाई करने की कोशिश की नहीं होने दी। ज्ञापन देने बालो में जितेंद्र कश्यप , सुरेंद्र कुमार , देवेश शर्मा , सुशील शर्मा , सोनी सक्सेना , कृष्ण मोहन , संजय शुक्ला , आचार्य के के शंखधार , अंशु कुमार , मुनीश आदि मौजूद रहे