नेशनल सब जूनियर और जूनियर पावरलिफ्टिंग, डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन
बरेली। दिल्ली मे नेशनल सब – जूनियर और जूनियर पॉवरलिफ्टिंग तथा डेडलिफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमे जनपद बरेली से 13 बच्चों ने उत्तर प्रदेश की टीम से प्रतिभाग करते हुए 3 गोल्ड मैडल, 2 सिल्वर मैडल और 3 ब्रांज मैडल जीते। पुरुष वर्ग मे पॉवरलिफ्टिंग मे अभिषेक भारद्वाज ने जूनियर 66 किग्रा भार वर्ग मे 535 किलो वजन उठाकर गोल्ड देना,

राज गंगवार ने सब – जूनियर 74 किग्रा भार वर्ग मे 480 किलो वजन उठाकर सिल्वर मैडल जीता। महिला वर्ग मे पॉवरलिफ्टिंग मे इरा अली ने जूनियर 69 किग्रा भार वर्ग मे 260 किलो वजन उठाकर ब्रांज मैडल, शाविका सिसोदिआ ने सब – जूनियर 76 किग्रा भार वर्ग मे 250 किलो वजन उठाकर गोल्ड मैडल जीता।
पुरुष वर्ग मे डेडलिफ्ट मे सीनियर 83 किग्रा भार वर्ग मे डॉक्टर संस्कार त्यागी ने 227.5 किलो वजन उठाकर सिल्वर मैडल , विकास सिंह ने सीनियर 93 किग्रा भार वर्ग मे 187.5 किलो वजन उठाकर ब्रांज मैडल जीता।

महिला वर्ग मे डेडलिफ्ट मे सीनियर 52 किग्रा भार वर्ग मे अनीता देवी ने 105 किलो वजन उठाकर गोल्ड मैडल , हेमा रस्तोगी ने सीनियर 69 किग्रा भार वर्ग मे 120 किलो वजन उठाकर ब्रांज मैडल जीता।सभी खिलाड़ियों ये उत्तर प्रदेश पॉवरलिफ्टिंग के सचिव राहुल शुक्ला, बरेली के सचिव मुकेश कुमार और अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा, उषा मां फिटनेस जिम के मेंटर एस पी सिंह, वरिष्ठ पॉवरलिफ्टिंग खिलाडी पवन कुमार सिंह, अनुज सक्सेना, अशोक कुमार, संतोष कुमार, मनीष कुमार, सुशील कुमार, बेसिक शिक्षा विभाग से भानु प्रताप सिंह,हरीश बाबू,नरेश गंगवार, के सी पटेल,प्रियंका शुक्ला,राजेश कुमारी यादव,शबीना परवीन,आराधना सिंह इत्यादि शिक्षको ने बरेली का नाम रोशन करने पर बधाई दी। मीडिया प्रभारी सतेंद्र पाल सिंह ने बताया कि बरेली के लिए ये गर्व की बात है कि नेशनल स्तर पर बरेली ने नाम रोशन किया है इसके लिए सभी प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं।
