संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत , परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

WhatsApp-Image-2024-06-10-at-18.55.25

बरेली। थाना सीबी गंज क्षेत्र में के केम्फर फैक्ट्री निवासी 37 वर्षीय आरती उर्फ अंजली पत्नी यशवीर सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आरती के भाई अमित चौहान का आरोप है आरती को उसके पति और उसके साथियों ने गला दबाकर हत्या की है आरती उर्फ अंजलि को उसका पति यशवीर सिंह शराब पीकर आए दिन प्रताड़ित करता रहता था आरती ने कई बार शिकायत की यशवीर सिंह को कई बार समझाया था ।

रविवार की शाम को उसके पति यशवीर सिंह और उसके साथियों ने आरती का गला दबाकर हत्या कर दी उसके मायके वालों को सूचना नहीं दी किसी रिश्तेदार के द्वारा हम लोगों को पता लगा तो आरती प्राइवेट अस्पताल के बाहर मृत अवस्था में मिली ससुराल वाले सभी फरार हैं।