बरेली। जनपद बरेली के सचिन पुत्र वीर पाल निवासी गांव खाता थाना हाफिजगंज के रहने वाले हैं। पीड़ित का कहना है की पीड़ित के गाँव से 15 किलोमीटर दूर के कुछ लोग गाँव सैदूपुर थाना भुता के फैजान व समशुल पुत्र शमशेर व मुन्ना अंसारी व चौबे व सोहिब अंसारी पुत्री अली शेर इन लोगो को पीड़ित के गाँव खाता के आमिर अंसारी पुत्र अली अहमद व मोहम्मद उमर अली अहमद व शानू पुत्र नबी हसन यह लोग सैदुपुर थाना बिथरीचैनपुर वालो को किसी बात को लेकर बुलाया था। प्रार्थी जीतराम कॉलेज पर मोबाइल से बात कर रहा था जीत राम गेट पर पहुँचा ही था कि यह लोग आये ना पूछा न कोई बात सुनी कहा कि तेरा नाम आमिर है पीड़ित के हा कहने पर इन दबंगो ने प्रार्थी के सिर में चाकू मार दिया जिससे प्रार्थी का सिर फट गया सिर फटते ही प्रार्थी नीचे गिर गया फिर उन्होनें तमंचे की बट से वार किया जिससे मेरे सिर पर काफी गम्भीर चोटे आयी प्रार्थी की जेब में 900/-रू० थे वह भी निकाल लिये। प्रार्थी की चीख पुकार सुनकर गाँव के लोग वहाँ पर आ गये और गाँव के लोगो ने ही मुझे बचाया विपक्षीगण दो मोटर साईकिल से आये थे जिसमें एक मोटर साईकिल नं०- UP25-M-4852 से आये थे प्लेट पर किंग गैर स्टर लिखा था फिर प्रार्थी ने 112 नम्बर पर काल कर पुलिस को बुलाया जिसकी तहरीर उसी रात थाने में दी कोई कार्रवाई नहीं हुई एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।