बरेली। हाफिजगंज पुलिस ने ग्राम बीजामऊ के पास गौकशी करते हुए तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो उन व्यक्तियों ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में एक अभियुक्त सगीर पुत्र नत्थू खां नि० मो० हबीबुल्ला खाँ जनूबी थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत के दाहिने पैर में गोली लगी है उसी बीच पुलिस ने आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए तीन बदमाशो को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय कारतूस व एक सेन्ट्रो कार मिली है। घायल अभियुक्त सगीर को सीएचसी नवाबगंज भेजकर प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम, सगीर पुत्र नत्थू खां नि० मो० हबीबुल्ला खाँ जनूबी थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत, नईम पुत्र जहीर नि० मो० कोट थाना बारादरी जिला बरेली स्थायी निवासी कस्बा धौराटांडा थाना भोजीपुरा जिला बरेली, फहीम पुत्र जमील नि० मो० कोट थाना बारादरी जिला बरेली बताया। बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध सीएस एक्ट एवं 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमारा साथी फुरकान अपनी सेन्ट्रो कार से हमें व कामिल को शहर से देहात हाफिजगंज की तरफ के जंगलों मे छोड़कर गाड़ी लेकर वापस चला जाता था और हम लोग सुनसान स्थान में आवारा घूमने वाले गोवंश का वध करके मांस निकाल लेते थे, उसके बाद फुरकान वापस आकर कार में गौवंशीय मांस रखकर व हम लोगों को बैठाकर बरेली शहर ले जाता था जहाँ पर हम उक्त मांस सलीम पुत्र जमील को बेच देते थे सलीम उस माल को शहर में सप्लाई कर देता था सप्लाई करने के बाद जो पैसे मिलते थे उसे हम आपस में हिस्सेदारी के हिसाब से बांट लेते थे। अभियुक्तों ने बताया फुरकान हम लोगों को गाडी में बीजामऊ छोड़ गया था हम लोग बीजामऊ गाँव के पास में एक गौवंशीय पशु को काटकर उसका मांस फुरकान की गाडी में रखकर बरेली ले गये थे और उस मांस को भी हमने सलीम को ही दिया था। अभियुक्तों द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर ग्राम बीजामऊ थाना हाफिजगंज जनपद बरेली में भी गौकशी की घटना करना स्वीकार किया है। अभियुक्तगण के अन्य घटनाओं एवं आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।