शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग की एएनएम छात्राओ ने मानसिक चिकित्सालय,वृद्धाश्रम,पुनर्वास केंद्र का भ्रमण किया
बदायूँ। रामनाथ राम नारायण मैमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट उझानी द्वारा संचालित शिखर इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग द्वारा संस्थान में अध्ययनरत् ए0एन0एम0 प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की सभी छात्राओं को उनके पाठ्यक्रम के अन्तर्गत बरेली के मानसिक चिकित्सालय, एन0जी0ओ0 द्वारा संचालित वृद्धाश्रम तथा जीवन धारा पुनर्वास केंद्र का भ्रमण कराया गया। मानसिक चिकित्सालय, बरेली में चिकित्सालय के चिकित्सक एवं स्टॉफ की निगरानी में छात्राओं द्वारा टैलीमानस, ओ0पी0डी0, फैमिली एवं फीमेल वार्ड में भ्रमण कर मानसिक रोगियों से मिलकर बात-चीत करने का अवसर दिया गया।

जिसमें छात्राओं द्वारा मानसिक रोगियों से उनकी समस्याऐं समझी एवं ओ0पी0डी0 में चिकित्सकों द्वारा मानसिक रोगियों को दिये जाने वाले परामर्श के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् जीवनधारा पुनर्वास एवं शोध संस्थान पहुँचकर चिकित्सक से मिलकर वहाँ की गतिविधियों तथा कार्यशैली के बारे में जानकारी प्राप्त की और चिकित्सकों द्वारा छात्राओं को विकलांग-बाधाग्रस्त मरीजों के चिकित्सकीय एवं पुनर्वास प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गयी। पुनर्वास केंद्र भ्रमण के पश्चात् सभी छात्राओं को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धजन आवास गृह,बुखारा मोड़, बरेली ले जाया गया। भ्रमण के दौरान सभी छात्राओं और स्टॉफ द्वारा वृद्धजन आवास गृह में खाने-पीने का सामान भी वितरित किया गया। भ्रमण पर छात्राओं के साथ संस्थान की अध्यापिकायें सुवी भास्कर, माधवी वर्मा तथा मैनेजर दयाराम एवं भ्रमण संचालक सुबोध पाठक उपस्थित रहे।

शिखर इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष डॉक्टर राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि इस प्रकार के मेडिकल एंड सोशल टूर्स के माध्यम से छात्र छात्राओं को विभिन्न विधाओं को जानने का अवसर प्राप्त होता है तथा सामाजिक पहलुओं को गंभीर एवं संवेदनशील तरीकों से समझने का मौका मिलता है। डॉक्टर आर के वर्मा ने कहा कि शिखर इंस्टीट्यूट छात्र-छात्राओं को उत्तम शिक्षण-प्रशिक्षण देने के लिए कटिबद्ध है और इस उद्देश्य के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं।
