राहगीरों की सेवा में सेवार्थ विद्यार्थी ने बनाया जल मंदिर
बदायूँ। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के आयाम सेवार्थ विद्यार्थी की बिसौली इकाई द्वारा भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत पहुंचाने हेतु डॉ मनोज माहेश्वरी हॉस्पिटल बिसौली के सामने “जल मंदिर” का निर्माण किया गया जिसमे नगर इकाई बिसौली के कार्यकर्ता उपस्थित रहे । वहीं मुड़िया धुरेकी इकाई द्वारा बस स्टैंड पर “जल मंदिर” का निर्माण किया गया इस अवसर पर ज़िला संयोजक मोहित शर्मा ,नगर अध्यक्ष अनुभव , कार्यक्रम संयोजक राजीव सिंह , अभिषेक नगर कार्यवाह , अजय , नितिन , अनुराग , आयुष , अनुज , विक्की , हर्षित , अक्षय , आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
