बदायूं। डॉ. उर्मिलेश जनचेतना समिति के द्वारा आज समिति के मानद सदस्य एवं बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम के बदायूं आगमन पर उनके महापौर पद के दूसरे कार्यकाल का पहला सफल वर्ष पूर्ण होने पर बधाई देते हुए स्वागत किया गया। समिति के सचिव डॉ. अक्षत अशेष के आवास पर उन्होंने पहुंच कर सभी परिजनों का कुशलछेम लिया एवं समिति के विभिन्न सामजिक, सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्रिया कलापों की भी जानकारी ली। इस अवसर पर डॉ. अक्षत अशेष ने उनका पटका पहना कर एवं प्रतीक चिन्ह देकर कर सम्मान किया एवं उन्हें आगामी योजनाओं की जानकारी दी। डॉ. उर्मेश गौतम ने कहा की आगामी वर्ष में जनचेतना समिति द्वारा आयोजित होने वाले डॉ. उर्मिलेश स्मृति अमृत उत्सव भव्य रूप से डॉ. उर्मिलेश जी के व्यक्तित्व के अनुरूप आयोजित होना चाहिए। इस अवसर पर समिति के सदस्य राहुल चौबे, नरेश चंद्र शंखधार, विनीत शर्मा, बरेली से आये उप सभापति , विशाल मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहे।