लॉकडाउन के दौरान पुलिस कराएगी वीडियोग्राफी बिल्सी। प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन की सीमा का विस्तार करती जा रही है। मगर नगर में इन दिनों कोविड को लेकर जारी की गई गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाने में लगी हुई है। बाजार में लोग भारी मात्रा में निकल रहे है। जिससे कोरोना के संक्रमण का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। नगर के अंबियापुर चौराहे से लेकर कछला बस स्टैंड और इस्लामनगर बस स्टैंड से लेकर बिजलीघर चौराहे तक नगर के व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों के सामने बैठ जाते है। जैसे ही कोई सामान खरीदने वाला आता है। तो उसे दुकान के अंदर बुलाकर सामान लेने में लग जाते है। पिछले दिनों कोतवाली पुलिस ने बढ़ते कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि इन दिनों देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण को लेकर अभी से सावधान रहे और सरकार द्वारा जारी कोविड- 19 की गाइडलाइन का पालन पूरी तरह से पालन करें। बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले,यदि जरुरी है तो मास्क लगाकर ही जाएं और भीड़भाड़ वाली जगह पर किसी कीमत पर न जाए। इधर कस्बा इंचार्ज केपी सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करने के लिए उन्होने कमर कस ली है। वह लॉक़डाउन के दौरान बाजार की वीडियोग्राफी कराएगें। ताकि वह व्यापारी कैमरे की नजर में कैद हो सके। जो गाइड़लाइन का उलंघन कर रहा है। उसके बाद उस पर समुचित कार्रवाई की जाएगी।