बिल्सी। तहसील क्षेत्र के गांव अगोल के पूर्व प्रधान भीकम सिंह शाक्य (51) का बीती सोमवार की रात बदायूं राजकीय मेडीकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका रात में परिजनों ने खेत पर अंतिम संस्कार कर दिया। परिवार के लोगों ने मेडीकल कालेज के स्टाफ पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके मरीज के साथ काफी लापरवाही बरती है। जिसकी बजह से उनके मरीज की मौत हो गई। उनका आरोप है कि यदि स्टाफ सही तरह से इलाज करता है तो उनके मरीज की जान नहीं जाती। भीकम सिंह शाक्य की मौत के बाद परिवार के लोगों ने रात में उनका अंतिम संस्कार गांव के पश्चिम में स्थित एक खेत पर कर दिया। उनके निधन पर बिल्सी पालिका के पूर्व चैयरमेन विनय वार्ष्णेय, सभासद ओमपाल सविता, मुरारीलाल माथुर, संजीव कुमार राणा, मोहर सिंह शाक्य, शेष पाल शाक्य, रविंद्र शाक्य, डा.बीपी मौर्य, मुकेश कुमार सिंह, धनकुमार, पुरुषोत्तम शाक्य, अजीत सिंह गूर्जर आदि ने गहरा दुख जताया है।