बरेली। बरेली के एसएसपी कार्यालय में आज एक प्रेमी जोड़े ने एसएसपी के सामने पेश होकर थाना बिथरीचैनपुर पुलिस से सताए ना जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र दिया, विवाहिता का कहना है मेरा पूर्व पति अरविन्द कुमार पुत्र सोमपाल निवासी ग्राम नकटिया थाना बिथरीचैनपुर जिला बरेली से तलाक हो चुका है। मेरे पिता ओमकार व भाई सुनील व रवि लालची हैं, इन लोगों ने एक अधेड़ व्यक्ति से रुपये लेकर मुझे बेच दिया, जब वह व्यक्ति मुझे लेने मेरे घर आया तो मैं डर गयी और अगले दिन 5 बजे सुबह परिवार को सोता छोड अकेले नरियावल आ गई वहाँ मेरी मुलाकात कमल यादव पुत्र राकेश बाबू निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना बिथरीचैनपुर बरेली से हुई, मैं उसकी बात से प्रभावित होकर उसके साथ अपनी स्वेच्छा से चली गयी और हम दोनों ने आर्य समाज मन्दिर बोहित सीबीगज क्षेत्र में शादी कर ली और हम दोनों पति-पत्नी की हैसियत से साथ रहना चाहते है। अब मैं अपने पति कमल यादव के साथ ही रहना चाहती हूँ। हम दोनों पति-पत्नी पूर्णतया बालिग है, थाना पुलिस बिथरीचैनपुर मेरे माता-पिता व भाईयों के कहने पर हम पति-पत्नी का उत्पीड़न कर रही है। आज हम एसएसपी कार्यलय पहुंच कर अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए एसएसपी से गुहार लगाई है।