समर कैंप का हुआ समापन 108 बच्चों ने लिया भाग

WhatsApp-Image-2024-06-06-at-15.55.30

बरेली । कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन गुरुवार को हो गया। अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल व प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप जलातेे ही नृत्य के बच्चों ने समर कैंप के दौरान सीखे का नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी तथा समर कैंप के दौरान सीखी गई

वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई जैसे सिलाई, कढ़ाई, मेहंदी, पेंसिल आर्ट, पेंटिंग, हिंदी अंग्रेजी की कॉपी कंप्यूटर की कॉपी इत्यादि। प्रत्येक बच्चे को प्रमाण पत्र दिया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्या मंजू खत्री, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल जी, अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल , प्रेम शंकर अग्रवाल , संजय गोयल , जुगल किशोर साबू , सुरेंद्र कुमार अग्रवाल , शशिकांत मोदी , नरेश कुमार अग्रवाल , नरसिंह मोदी , शिक्षिका वर्ग व अभिभावक गण उपस्थित रहे। समर कैंप में 108 बच्चों ने भाग लिया सभी ने बच्चों की भूरी- भूरी प्रशंसा की।