निशुल्क योग शिविर में विश्व पर्यावरण दिवस की दी जानकारी
बरेली । उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ के द्वारा आयोजित लायंस विद्या मंदिर में चल रहे निशुल्क योग शिविर में आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर योग प्रशिक्षिका सर्वेश कुमारी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारे स्वयं के स्वास्थ्य और अस्तित्व के लिए आवश्यक है, बेहद जरूरी है कि हम सभी सतर्क और जागरूक हो और पर्यावरण दिवस पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल करें।
