दोस्त बाइक मांग कर ले गया,वापस देने को बुलाया,बंधक बना कर पीटा और रुपये ऐंठे

बदायूँ। शहर के गांधी नगर निवासी नकुल कुमार ने बाइक खरीदी थी। फरवरी में उसका मुरादाबाद के बुद्धि विहार कालोनी में रहने वाला दोस्त अमित मिश्रा कुछ दिनों के लिए बाइक मांग कर ले गया।

जब नकुल कुमार ने अपनी बाइक वापस मांगी तो अमित मिश्रा ने कहा कि वह लखनऊ में नोकरी करता है बाइक वही खड़ी है। 7000 रुपये लेकर लखनऊ आ जाओ और बाइक ले जाना।

जब नकुल लखनऊ पहुचा तो वहाँ अमित मिश्रा ने अपने साथियों के साथ नकुल का अपरहण कर।लिया और एक गुमनाम मकान में ले जाकर बंधक बना लिया और नकुल को जमकर पीटने लगे,7000 हजार रुपये छीन लिए,फिर 7000 रुपये घर वालो से मंगा कर अपने खाते में ट्रांसफर कराये,नकुल के आधार कार्ड,पैन कार्ड से उसके नाम से लोन करा कर एक लाख रुपये छीन लिए। नकुल किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग आया, अब वह कई दिनों से तहरीर लेकर पुलिस अधिकारियों।के चक्कर काट रहा, कोई सुनवाई नही,कोई रिपोर्ट नही लिख रहा।

You may have missed