नोएडा की वन्या, मेरठ कीगर्विता औऱ गोरखपुर के शुभ श्रीवास्तव,आगरा के अंकुर विजेता
बदायूँ। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बी.आर.बी मॉडल स्कूल में आज 1ST यू.पी. स्टेट अंडर-13 मेजर टूर्नामेंट 2024 के अंतिम दिन भी प्रदेश भर के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का अंतिम दिन गर्ल्स फाइनल मुकाबला वन्या चौधरी नोएडा और गर्विता त्रिपाठी मेरठ के बीच में हुआ।

इसमें 21-13,13-21, 22-20 से यह मैच वन्या चौधरी ने जीत लिया। ब्वाइज का फाइनल मुकाबला शुभ श्रीवास्तव गोरखपुर और अंकुर प्रताप सिंह आगरा के बीच में हुआ। इसमें 23-21, 13-21,22-20 से यह मैच शुभ श्रीवास्तव ने जीत लिया। इसके बाद में गर्ल्स का मिक्स डबल्स में वन्या चौधरी नोएडा व गर्विता त्रिपाठी मेरठ और मानवी मेरठ व सांविका गुप्ता कापुर के बीच में हुआ। 17-21, 21-15, 22-20 से यह मैच वन्या व गर्विता ने जीत लिया।

ब्वाइज मिक्स फाइनल में शुभ श्रीवास्तव गोरखपुर व अंकुर प्रताप सिंह आगरा और कुशाग्र द्यिवेदी व शिवेश गुप्ता प्रयागराज के बीच में हुआ। इसमें 21-17 व 21-18 से यह मैच शुभ व अंकुर ने जीत लिया। इनाम की धनराशि के रुप में एक लाख रुपये सभी विजेताओं को बीआरबी स्कूल की तरफ से दिया गया। इस अवसर पर बी.आर.बी मॉडल स्कूल के प्रबंधक सुभाष बत्रा ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
