बीआरबी मॉडल स्कूल में 1ST यूपी स्टेट अंडर-13 मेजर टूर्नामेंट,कई खिलाड़ी विजेता रहे
बदायूँ। स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बी.आर.बी मॉडल स्कूल में आज 1ST यू.पी. स्टेट अंडर-13 मेजर टूर्नामेंट 2024 के दूसरे दिन भी प्रदेश भर के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। टूर्नामेंट का पहला मैच अतीक अहमद अलीगढ व राघव सोलंकी आगरा के बीच हुआ। जिसमे अतीक अहमद अलीगढ ने पहले राउंड में 21-8 से विजय प्राप्त की तथा दूसरा राउंड में भी अतीक अहमद ने 21-5 से विजय प्राप्त की।

दूसरा मैच सौम्य त्रिपाठी प्रयागराज व कंदर्प खत्री गोरखपुर के मध्य खेला गया ।जिसमे पहले राउंड में सौम्य त्रिपाठी ने 21-16 से विजय प्राप्त की तथा दूसरे राउंड में भी सौम्य त्रिपाठी ने 21-15 से विजय प्राप्त की। तीसरा मैच शिवेश गुप्ता प्रयागराज व जयदेव सिंह अलीगढ के मध्य खेला गया । जिसमे पहले राउंड में शिवेश गुप्ता ने 21-11 से विजय प्राप्त की तथा दूसरे राउंड में भी शिवेश गुप्ता ने 21-12 से विजय प्राप्त की।

अन्य मैचों मे अंकुर प्रताप सिंह आगरा, निर्वन यादव मुरादाबाद, शार्दुल खत्री कानपूर, शौर्य चौधरी आगरा, शुभ श्रीवास्तव गोरखपुर, वन्या चौधरी नॉएडा, रितिका चौधरी मेरठ, सान्विका चौधरी कानपूर, तान्या बाँदा व गर्विता त्रिपाठी मेरठ समस्त खिलाडियों ने विजय प्राप्त की। इसी तरह शाम तक और भी मैच खेले गए| ये सभी मैच रेफरी अजय कुमार, मैच कंट्रोलर मनीष कुमार व एम्पायर ज्योति शर्मा, वैष्णवी अवनी, सतेन्द्र उपाध्याय, कुमार समर्थ, मोहसीन जमाल व अमन त्रिपाठी शामिल रहे। खिलाडियों के साथ उत्साहवर्धन के लिए उनके अभिभावक व कोच उपस्थित रहे। इस अवसर पर बी.आर.बी मॉडल स्कूल के प्रबंधक सुभाष बत्रा ने खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया।
