बिसौली सड़क हादसे में एक औऱ युवक की मौत होने से मृतको की संख्या चार हुई
बदायूं। के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में आंवला रोड पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने पेड़ की छांव में बैठे छह लोगों को रौंद डाला। हादसे में चार लोगो की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से भाग निकला। जबकि वाहन मौके पर छूट गया। घटना से आक्रोशित गांव वालों ने मौके पर जाम लगाकर ड्राइवर की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी है। इधर, हादसे की जानकारी पर सीओ सुनील कुमार समेत बिसौली कोतवाली सुनील अहलावत मौके पर जा पहुंचे और भीड़ को समझाने की कोशिश शुरू कर दी है। हालांकि भीड़ किसी भी स्तर पर जिम्मेदारों की सुनने को राजी नहीं है।

हादसा बिसौली के पैगा भीकमपुर गांव के पास हुआ। यहां गांव के बाहर पीपल के पेड़ के नीचे लोग अक्सर गर्मी में छांव में बैठ जाते हैं। किसान लोग खेत पर काम करके यहां थकावट उतारते हैं तो राहगीर भी यहां कुछ देर सुकून के लिए वक्त बिताते हैं। कुल मिलाकर घनी छांव में यहां पूरे दिन भीड़भाड़ रहती है। खासकर तपिश के वक्त यहां लोग ठहरते हैं। इधर, शनिवार दोपहर बाद गांव के ही रामप्रकाश, (45) धनपाल (50) नेत्रपाल, रामवीर, ज्ञानचंद्र, ब्राह्मपाल छांव में बैठे थे। ठीक इसी वक्त आंवला की ओर से बेहद तेज रफ्तार से आ रहा पिकअप वाहन पास के पेड़ से टकराकर बेकाबू हुआ और इन सभी छह लोगों को चपेट में ले लिया।

अचानक हुए हादसे से गांव वाले संभल नहीं पाए और गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि बाकी के दो गम्भीर घायल हुए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ड्राइवर संभवत: शराब के नशे में धुत था, क्योंकि वाहन काफी तेज रफ्तार में था और सड़क पर लहरा रहा था। इसी कारण हादसा हुआ। जबकि हादसे के बाद ड्राइवर खेतिहर इलाके में भाग निकला। भीड़ बोली, पहले ड्राइवर पकड़ो पुलिस मौके पर पहुंची तो भीड़ जाम लगाकर बैठ गई। गांव के दर्जनों महिला-पुरुष पीड़ित परिवारों के संग आ गए और सीधे तौर पर कह दिया कि पहले ड्राइवर की गिरफ्तारी होगी, इसके बाद जाम खुलेगा। जाम के कारण आंवला-बिसौली रोड पर वाहनों के पहिये थम गए। भीड़ इस वक्त किसी की सुनने को राजी नहीं है।
