बरेली । बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी पलिस द्वारा 130 ग्राम अवैध स्मैक कीमत 15 लाख 60 हजार रुपये के साथ 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना फतेहगंज पश्चिमी टीम द्वारा मखबिर की सचना पर चैंकिग के दौरान ग्राम रहपरा रोड की तरफ 100 कदम की दरी से दो अभियुक्त, रिजवान खाँ पुत्र नसरत निवासी ग्राम परौरा थाना मीरगंज उम्र 28 वर्ष, तसलीम पुत्र अहमद हुसैन निवासी वार्ड नम्बर 10 रबर फेक्ट्री कालोनी थाना फतेहगंज पश्चिमी उम्र 24 वर्ष को 130 ग्राम अवैध स्मैक, जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 लाख 60 हजार रुपये है के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके संबंध में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर, माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।घटना के संबंध में जब अभियुक्तगण से पूछताछ की तब अभियुक्तों ने बताया यह स्मैक हम संजयनगर चौराहा बारादरी क्षेत्र बरेली से खरीदकर लाये थे जिसको आज चोरी छिपे घूम फिरकर फुटकर में फतेहगजं पश्चिमी, मीरगंज क्षेत्र में महंगे दामों में बेचने जा रहे थे कि पकड़े गये। किससे खरीदकर लाये थे के संबंध में जानकारी की गयी तो बताये कि हम उसका नाम पता नहीं जानते है इस संबंध में जानकारी की जा रही है जानकारी होने पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, प्रभारी निरीक्षक धनंन्जय कुमार पाण्डेय, उनि योगेश कुमार, उनि रोहित तोमर, हे का अनुज कुमार, का मो इरशाद, का कपिल कुमार मौजूद रहे।