शिखर नर्सिंग होम में महिला मरीजों के लिए महिला स्वास्थ्य एवं पैप स्मीयर टेस्ट कैम्प लगा

उझानी। शिखर नर्सिंग होम में महिला मरीजों के लिए महिला स्वास्थ्य एवं पैप स्मीयर टेस्ट कैम्प लगाया गया। इस कैम्प में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जया तथा डॉक्टर आरुषि दीप ने महिला मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया। इस स्वास्थ शिविर में आई ज्यादातर महिलाओं को ल्यूकोरिया तथा अनियमित माहवारी की शिकायत थी। लगभग 70 से 80% महिलाओं में खून की कमी थी जिसकी वजह से थकान, भूख ना लगना, चिड़चिड़ापन तथा शरीर में दर्द की शिकायत रहती है।

आज शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जया द्वारा दस महिला मरीजों का पैप स्मीयर का सैंपल लिया गया ।जिसकी पैथोलॉजिकल जाँच के बाद उन महिला मरीजों का उचित इलाज किया जाएगा। डॉ आरुषि दीप ने कैम्प में शामिल सभी मरीजों को पर्सनेल हाइजीन , पौष्टिक आहार, गर्भनिरोधक तरीकों तथा परिवार नियोजन के बारे में जानकारी देते हुए कई प्रकार की बीमारियों से बचने के उपायों के बारे में भी बताया।

शिखर नर्सिंग होम , उझानी के डायरेक्टर डॉक्टर आर के वर्मा ने कहा कि वे तथा उनकी टीम समाज सेवा तथा उच्च स्तरीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए कटिबद्ध है तथा निरंतर ही विभिन्न तरीकों से लोगों को लाभान्वित करने तथा जागरूक करने के लिए प्रयास करते रहते हैं और सदैव करते रहेंगे। उन्होंने सभी मरीजों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने के लिए तथा शिखर ग्रुप द्वारा निरंतर किये जा रहे निःशुल्क शिविरों में प्रतिभाग कर स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए संदेश दिया। डॉक्टर आर के वर्मा ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जया तथा डॉक्टर आरुषि दीप के सहयोग के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

You may have missed