बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमाफियाओं पर कठोर कार्यवाही करने को लेकर एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन किया। परंतु भूमाफिया लगातार अभी भी सक्रिय हैं। ताजा मामला बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव माधौपुर माफी का है जहां गांव के ही दबंग कोटेदार मुकेश उर्फ राज के द्वारा ग्राम समाज तथा खाद के गड्ढों को पाटकर उस पर प्लाटिंग करने तथा रंगदारी मांगने का आरोप लगाया गया है।थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव माधौपुर माफी के अय्यूब खां ने पहले भी आईजीआरएस व डाक के माध्यम से पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों तथा मुख्यमंत्री तक शिकायत की कि उनके गांव का रहने मुकेश उर्फ राज कोटेदार के द्वारा खाद के गड्ढों और ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है परंतु उस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया कि उनका 70 साल पुराना मकान ग्राम समाज की जमीन में बना हुआ है, मुकेश उर्फ राज कोटेदार एक लाख रुपए की रंगदारी की मांग कर रहा है। इससे पहले बीस हजार रुपए की रंगदारी ले चुका है। उसका कहना है कि अगर रुपए नहीं दिए तो बुलडोजर चलवा दूंगा और मुकदमा लिखवा कर जेल भिजवा दूंगा।अय्यूब खां का आरोप है कि बृहस्पतिवार को राज कोटेदार के द्वारा फिर से उन्हीं खाद के गड्ढों पर निर्माण किया गया और उनका रास्ता मुकेश कोटेदार बंद कर रहा था। जब विरोध किया गया तो मुकेश उर्फ राज कोटेदार ने पुलिस को बुला लिया। पुलिस ने भी राज कोटेदार का ही साथ दिया और खाद के गड्ढों पर निर्माण कार्य पुलिस के सामने ही चलता रहा। बताया कि कोटेदार राज खुद को भाजपा का नेता बताता है और अभी तक कई खाद के गड्ढों की जमीन में प्लॉट बनाकर बेंच चुका है। जब थाना पुलिस भी राज कोटेदार का साथ देने लगी तो अय्यूब खां ने एसडीएम सदर से इसकी शिकायत की ,जब एसडीएम को यह पता चला कि खाद के गड्ढों पर कब्जा किया जा रहा है तो उन्होंने तत्काल इस मामले में संज्ञान लिया और कहा कि कानूनगो को टीम बनाकर भेजा जाएगा और किसी भी हाल में सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा, यदि किसी ने भी सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। बाइट – अय्यूब खां, ग्रामीण