बरेली। एन.ई.रेलवे मजदूर यूनियन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय अध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी के नेतृत्व में लोको शेड इज्जतनगर मण्डल में आगरा मण्डल से स्थानान्तरित होकर आये नवागत वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजी / टीआरएस से मिलकर उनका स्वागत किया एवं कर्मचारियों के हित में विशेष योगदान देने की मांग की। लोको शेड का कर्मचारी डीजल लोको से विद्युत लोको तक समस्त अनुरक्षण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पादित करता आ रहा है। एन.ई.रेलवे में लोको शेड इज्जतनगर शेड को प्रथम स्थान दिया जाता रहा है। यूनियन आगे भी ऐसी उम्मीद करती है कि कर्मचारी रेल कार्य को सर्वोपरि मानते हुए अपना योगदान देते रहेंगे, लेकिन प्रशासन को उनके हितों का भी ध्यान रखना होगा। वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजी0/टीआरएस द्वारा यूनियन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया गया। यूनियन का प्रतिनिधि मण्डल इस दौरान लोको शेड में कार्यरत कर्मचारियों से भी मिला तथा उनकी समस्यायें और उनके लिए यूनियन द्वारा कराये गये कार्यों से भी अवगत कराया। नरमू ने लोको शेड में सभी पात्र कर्मचारियों के अग्रिम प्रमोशन कराये जाने का सराहनीय कार्य किया है और भविष्य में भी यूनियन कर्मचारियों के हित में आरपार की लड़ाई लड़ती रहेगी। आज इस अवसर पर मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष रईस अहमद शाखा अध्यक्ष प्रदीप कुमार शाखा मंत्री आराम सिंह, एन.सी.पन्त, रविन्द्र पाल, विनीत शर्मा ,अमित कुमार, आर.आर.टमटा, सजल डे, अरविन्द सिन्हा, नितेश बाथम आदि उपस्थित थे।