उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहोना में खेत में खाद लगाने जा रहे किसान श्रीराम पुत्र तोताराम की गांव के ही चार लोगों ने 5 जून को हत्या कर दी थी । जिसमें पुलिस एक हत्यारोपी सुरजीत को गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है। वहीं तीन हत्यारोपी फरार चल रहे थे । जिनकी तलाश में पुलिस सरगर्मी से लगी हुई थी । गुरुवार को उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह हमराह एसआई अली अब्बास हेड कांस्टेबल जगदम्बा प्रसाद, कांस्टेबल नीशू अत्री ने मुखबिर की सूचना पर हत्या में फरार चल रहे गिरीश पुत्र बिहारीलाल, मदनलाल पुत्र बिहारीलाल, सचिन पुत्र मदन लाल को मिहोना चौराहे से गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के बाद जेल भेजा है।