बरेली। बरेली थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गांव कमुआ निवासी सत्य प्रकाश पुत्र मोहनलाल ने मुख्यमंत्री और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक , जिलाधिकारी से शिकायत की हैं कि गांव कमुआ की रहने वाली महिला चमेली देवी पत्नी खेमकरण लाल अपात्र है वह स्वस्थ्य महिला है स्वयं को विकलांग बताकर फर्जी सर्टिफिकेट बनवाकर दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रही है । महिला ने अपना असली पता ग्राम कमुआ ना लिखवाकर ग्राम हरहरपुर मटकली थाना हाफिजगंज लिखवा रखा है क्रम संख्या 13 पर रजिस्टर लाभार्थी संख्या 31251022966 है। महिला 2017 से दिव्यांग पेंशन प्राप्त कर रही है सत्य प्रकाश ने मांग की है कि इसकी जांच कर महिला के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए पेंशन की दी गई धनराशि वसूली जाए ।