बरेली। बरेली के थाना कैंट क्षेत्र में पुलिस द्वारा देर रात गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कुछ लोग गौवंश को काटने का प्रयास कर रहे है सूचना पाकर तुरंत कार्यवाही करते हुए जब पुलिस टीम बुखारा मोड़ के निकट एक नवनिर्मित वृन्दावन कॉलोनी के पास पंहुची तब वहाँ अन्धेरे मे पुलिस को आता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी पुलिस ने जवाबी कार्यवाही की जिसमे एक आरोपी को पैर मे गोली लगी और अन्य दो आरोपियों को मौक़े पर पुलिस ने पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर अन्य तीन आरोपी भागने में कामयाब रहे पुलिस ने आरोपियों के पास से एक तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 2 खोके, और गौवंश को काटने के हथियार चापड़ इत्यादि बरामद किए। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक i-20 कार बरामद की है आरोपी गौवंश को इधर उधर ले जाने के लिए इसी कार का प्रयोग करते थे। पुलिस जांच मे पता चला है कि पकड़े गये आरोपियों पर अलग-अलग थानो मे गंभीर धाराओं मे कई मुक़दमे दर्ज है।पुलिस द्वारा मौक़े से फरमान उर्फ़ चुन्ना पुत्र बाबू, निवासी पीर बहोड़ा, थाना इज़्ज़तनगर, वहीद उर्फ़ अदिया पुत्र मकबूल निवासी थाना फरीदपुर, गुलाम रसूल पुत्र यूनुस खा निवासी फरीदपुर को गिरफ्तार किया है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है फरार हुए अपराधियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा । आरोपियो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगनारायण पाण्डेय, उप निरीक्षक आजाद कुमार, उप निरीक्षक सचिन कुमार, उप निरीक्षक नरेश शर्मा, उप निरक्षक प्रदीप सैनी, उप निरीक्षक प्रशिक्षु नितेश चौधरी, हेड कांस्टेबल सुधीर कुमार, कांस्टेबल रियाज अली, कांस्टेबल अतुल सिंह, कांस्टेबल आशु कुमार शामिल रहे।