बरेली। क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक इज्जतनगर के नेतृत्व में थाना इज्जतनगर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25 मई की बीती रात्रि समय करीब 00.50 बजे जीएन सीटी के सामने एक खाली प्लाट की बाऊन्ड्री दीवार के पास चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्त शुभम उर्फ गोलू पुत्र अवनेश निवासी मठ लक्ष्मीपुर थाना इज्जतनगर , दूसरा अंशु कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी अशोक विहार संजयनगर थाना इज्जतनगर को एक चार्जेबल टार्च, एक लोहे की रोड जो आगे से धारदार बना है, एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन रेलमी व कुल 7,70 रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में विधिक कार्यवाही करते हुए थाना इज्जतनगर में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनो अभियुक्तों पर अलग अलग थाना में कई मुकदमे दर्ज है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जयशंकर सिंह , उप निरीक्षक राजीव प्रकाश , उप निरीक्षक यूटी अंकित राणा , उप निरीक्षक यूटी पुष्पेन्द्र सिंह , हेड कांस्टेबल आशीष , कांस्टेबल रवि कुमार मौजूद थे।