बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्यवाही जारी है इसी कड़ी में पुलिस द्वारा तीन तस्करों को 76 किलो डोडा सहित पकड़ा जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 7 लाख 76000 हजार रुपये बताई जा रही है एसएसपी द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के सिलसिले में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक उत्तरी के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हाईवे के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी फतेहगंज पश्चिमी व उनकी टीम को चेकिंग के दौरान एएनए कॉलेज रोड़ से सुनील गुर्जर पुत्र स्वर्गीय सियाराम निवासी बड़ा गांव थाना सिरौली , ओमपाल गुर्जर पुत्र स्वर्गीय फूल सिंह निवासी बड़ा गांव थाना सिरौली, अखिलेश गुर्जर पुत्र मोरपाल निवासी बड़ा गांव थाना सिरौली को पुलिस टीम ने पकड़ा जिनके पास से 76 किलो डोडा की खेप मिली जोकि किसी दूसरे राज्य में भेजने की तैयारी थी लेकिन पकड़े गए । इस प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्यवाहीवापसी कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी राजेश कुमार रावत हेड कांस्टेबल अनुज चौधरी हेड कांस्टेबल कुलदीप कुमार कांस्टेबल मोहम्मद इरशाद सरवर कांस्टेबल कपिल चौधरी शामिल रहे।